Post

समाज सेवा करने वाली संस्थान व युवा संगठन को सम्मानित करेगा जिला प्रशासन

PNN/ Faridabad: उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा/श्रेष्ठ युवा संगठन को उनकी गत वर्षों की उपलब्धियों के आधार पर हर वर्ष पुरस्कृत किया जाता है। युवा पुरस्कार हेतु 2020-21 में प्राप्त की गई उपलब्धियों व सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन गत तीन वर्षों की उपलब्धियों के आधार पर इन पुरस्कारों के लिए आगामी 25 अगस्त तक पात्र युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इसके लिए 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा पात्र है तथा उन्हें इससे पूर्व यह पुरुस्कार प्राप्त न हुआ हो।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चयन करने उपरान्त नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए श्रेष्ठ उपलब्धियां स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, साहसिक कार्यक्रम, खेल गतिविधियां, संसाधन निर्माण, रोजगार उत्पादन सम्बन्धी कार्यक्रम, महत्वपूर्ण दिवस/सप्ताह समारोह कार्यक्रम, सामाजिक बुरोईयों के विरूद्ध कार्यक्रम, समाज कल्याण कार्यक्रम, ग्रामीण क्षेत्र में समाज कल्याण कार्य, सफाई अभियान, साहसिक कार्यक्रम, अन्य विविध गतिविधियों का आयोजन एवं राष्ट्रीय एकता सम्बन्धी कार्यक्रम आदि भिन्न-2 उपलब्धियों के आधार पर यह पुरस्कार दिये जायेंगे।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा ने बताया कि सम्बन्धित युवा/श्रेष्ठ युवा कल्ब अपने नामांकन स्थानीय सेक्टर 12 जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में 25 अगस्त तक जमा करवा सकते हैं। पात्र युवा 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग के बीच के हों तथा उनको पहले इस अवार्ड से सम्मानित न किया गया हो।

यह भी पढ़ें- स्मेशर्स क्रिकेट क्लब और सीसीपीएल राइजिंग ने जीते अपने-अपने मुकाबले

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique