ESI Hospital फरीदाबाद में केक काटकर मनाया गया Nurses Day
PNN/ Faridabad: अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर ईएसआई अस्पताल एवं चिकित्सा संस्थान (ESI Hospital) फरीदाबाद में केक काटकर नर्सो ने जन्मदिन बड़ी उत्सुकता एवं धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज मैनेजमेंट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस दौरान बताया गया कि नर्स का महत्व एक मां की तरह है. उन्होंने सामान्य परिस्थिति एवं कोविड-19 महामारी में उनके कार्यों एवं सामाजिक सेवा में योगदान की सराहना की. नर्सिंग की छात्राओं को शपथ दिलाते हुए उन्हें उनके सामाजिक दायित्वों से भी अवगत कराया गया.
वही नर्सों ने बताया कि यह त्याग एवं प्रेम की प्रतिमूर्ति तथा नर्सिंग प्रोफेशनल की जननी फ्लोरेंस नाईट एंगेल के जन्मदिन के उपलक्ष में भारत में ही, नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रतिवर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
इस उपलक्ष में ईएसआई अस्पताल ओपीडी विभाग में कार्यरत सभी नर्सिंग अधिकारी मोजूद रहें. जिसमें नर नारायण त्रिपाठी, पवन कुमार, प्रीता, राकेश , सुरेंद्र , ओमप्रकाश, खुशबू , गायत्री , सुमित रावत आदि नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे. कार्यक्रम में मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सामारोह का समापन हुआ.
यह भी पढ़ें- ज्ञानदीप स्कूल के प्रिंसिपल मानव शर्मा को मिली PHD की उपाधि