Post

नव्यम इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया राखी पर्व

PNN/ Faridabad: समय पुर रोड स्थित नव्यम इंटरनेशनल स्कूल में भाई -बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित पर्व रक्षा बंधन पर्व धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके छात्राओं द्वारा छात्रों की कलाई पर राखी बांधी गई। प्रिंसिपल करमजीत शर्मा ने बताया कि नव्यम इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों को सभी धर्मों का सम्मान करने व महत्व बताने के लिए त्यौहार व पर्व मनाए जाते हैं। इसी के तहत कोविड नियमों की पालना करते हुए रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया।

Rakshabandhan
इस मौके पर छात्राओं द्वारा छात्रों की कलाई पर राखी बांधी गई। बच्चों द्वारा नृत्य भी पेश किया गया और कविता का उच्चारण भी किया गया।
करमजीत शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति बेहद अमूल्य और प्राचीन है और हर पर्व व दिवस के पीछे कोई न कोई अच्छा संदेश देता है। हमें रक्षा का बंधन पर्व अपने फर्जों को निभाने के लिये प्रेरित करता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी संकट हमें अपनी संस्कृति से अलग नहीं कर सकता बल्कि कोरोना के संकट में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने बच्चों को अपनी अमूल्य धरोहर और विरासत से अवगत करवाएं।

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर महिलाएं और इस उम्र के बच्चे कर सकेंगे फ्री बस यात्रा

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique