खोरी में अतिक्रमण हटाने के लिए अवैध कब्जाधारकों को SC से मिला 6 सप्ताह का समय
PNN/ Faridabad: माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालना में लकड़पुर गांव की राजस्व संपदा के अंतर्गत ग्राम खोरी (Khori Faridabad) में अवैध कब्जाधारकों द्वारा किए गए समस्त अतिक्रमणों को हटाने के लिए 6 सप्ताह का समय दिया गया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पूरी तरह अनुपालना की जाएगी और इससे पहले पूरे क्षेत्र का ड्रोन सर्वे करवाया जाएगा और रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह बात उपायुक्त यशपाल, नगर निगम आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल व डीसीपी एनआईटी डॉ. अंशू सिंगला ने बुधवार को लघु सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस सहित सभी विभाग पूर्ण तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं। इस क्षेत्र का पूरा डाटा सर्वे करवा कर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इसके पश्चात ठीक समय पर यह निर्णय लिया जाएगा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किस दिन की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 6 सप्ताह का समय है और इस अवधि में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की हम पूरी तरह अनुपालना करेंगे।