Post

VIS के तरुण ने जीता डिस्ट्रिक्ट आर्चरी स्कूल गेम्स का मुकाबला

PNN/ Faridabad: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल (VIS), तिगांव में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा डिस्ट्रिक्ट आर्चरी स्कूल गेम्स का आयोजन किया गया. यह आयोजन 8 सितम्बर से 10 सितम्बर तक चलेगा। यह पूरा आयोजन डीईओ मुनेश चौधरी एवं एईओ हरबीर अधाना की इंचार्जशिप में होगा। पहले दिन खेले गए खिलाड़ियों के अंडर-19 कम्पाउंड मुकाबले में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के तरुण ने 329 पॉइंट हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया, वहीँ 323 पॉइंट के साथ डीवीएन स्कूल के उमेश अग्रवाल और 293 पॉइंट के साथ रावल इंटरनेशनल स्कूल के शिवम कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा 250 पॉइंट हासिल करने वाले अग्रवाल पब्लिक स्कूल के यश और 237 पॉइंट के साथ मॉडर्न आर्य मंदिर के पुष्पेंदर गुप्ता क्रमशः चौथा और पांचवा स्थान हासिल किया.
इस अवसर पर स्कूल विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने प्रतियोगिता में भाग लेने आये सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनायें दीं.
स्कूल की आर्चरी अकादमी के कोच नीरज वशिष्ठ ने सभी खिलाडियों को जीत के टिप्स दिए और मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपना भविष्य सवारने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी को अच्छा प्रदर्शन करने की अग्रिम शुभकामनायें दीं.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique