Post

BSP नेता मेहरचंद हरसाना कोरोना वैक्सीन लगवा कर लोगों से किया अपील

PNN/ Faridabad: उड़िया कॉलोनी स्थित, नवोदय स्कूल (Navodaya School) में आयोजित कोरोना कैंप में मेहरचंद हरसाना (प्रधान जी), वरिष्ठ बसपा नेता वार्ड-9 ने कोरोना का प्रथम टीका लगवा कर कोरोना कैंप को आरंभ कराया. इस कैंप से लगभग 250 स्थानीय लोग लाभान्वित हुए. मेहरचंद हरसाना निर्धारित प्रक्रिया के तहत टीका लगाने के आधा घंटे बाद तक वह मेडिकल टीम के सतत निगरानी में रहे. तत्पश्चात बाहर आने पर उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. इसे लेकर किसी तरह के भय व संशय की कोई बात नहीं. लोग उत्साहित व निर्भीक होकर टीका लगवाएं. इस दौरान मेहरचंद हरसाना के परिवार सदस्यों में अजब हरसाना, मोनिका हरसाना, गजेंद्र हरसाना और प्रीति हरसाना ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाए.

Harsana
हरसाना ने जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि टीका को लेकर किसी तरह का भय व संशय बेकार है. टीकाकरण को लेकर लोग एक दूसरे को जागरूक करने का प्रयास करें ताकि समय आने पर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा सके.
वही स्कूल के प्रिंसिपल आर.के शर्मा ने युवाओं से आग्रह किया कि अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगवाने में मदद करें. उन्होंने कहा कि कोविड से बचने का एकमात्र विकल्प टीकाकरण है. इस दौरान बृजमोहन शर्मा, मानसिंह हरसाना, अजब सिंह हरसाना, गजेंद्र हरसाना, डॉ उदय चौधरी, बब्बन अली के अलावा अन्य स्थानीय लोग भी कोरोना वैक्सीन लगवाए.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique