PNN/ Faridabad: पर्वतीया कॉलोनी स्थित, राज कान्वेंट स्कूल में बृहस्पतिवार को कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का शुभारंभ करते हुए स्कूल की चेयरमैन राजेश कुमारी ने स्टाफ को इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया. कोरोना वैक्सीन लगाने आई स्वास्थ्य टीम ने स्कूल स्टाफ को कोरोना इंजेक्शन से होने वाले लाभ एवं सावधानियों के प्रति जागरूक किया.
स्कूल की चेयरमैन ने स्वास्थ्य टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह अपनी सामाजिक दायित्व को समझते हुए इस समय सरकारी दिशानिर्देशों के तहत 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रही है और उम्र सीमा कम होने पर वे अन्य लोगो को भी टीकाकरण अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करती रहेंगी.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंच गठित, 10 को इन मुद्दों का होगा निपटारा