Post

हरियाणा के सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में परीक्षाएं सितंबर के अंत तक होंगी संपन्न

PNN/ Chandigarh: हरियाणा में सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सितम्बर माह के अंत तक सम्पन्न करवा दी जाएंगी। इसके बाद, 31 अक्तूबर, 2020 से पहले सभी रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे।

यह निर्णय हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में राज्य सरकार द्वारा पोषित सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रकों ने हिस्सा लिया। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने की। इनके अलावा, बैठक में हरियाणा उच्चत्तर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता व महानिदेशक अजित बालाजी जोशी भी उपस्थित थे।

हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के प्रवक्ता ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स के अंतिम वर्ष की कक्षाओं में करीब 2 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं जिनका परीक्षाओं मे बैठने का प्रबन्ध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

फरीदाबाद के OYO होटल में चल रहा था कसीनो, क्राइम ब्रांच ने 2 विदेशी लड़कियों सहित 12 लोगों को किया गिरफ्तार

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique