Post

कामरान सिद्दीकी ICSI गोरखपुर चैप्टर के चेयरमैन चुने गए

Pnn/ Gorakhpur: दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेट्री आफ इंडिया (ICSI) के एनआईआरसी के गोरखपुर चैप्टर की प्रबंध समिति के चुनाव में बुधवार को सी.एस कामरान सिद्दीकी को सर्वसम्मति से गोरखपुर चैप्टर का चेयरमैन चुना गया. इसी के साथ तारिक हुसैन को वाइस चेयरमैन, आकांक्षा अगरवाल को सेक्रेटरी और सीएस सैयद जरगम हैदर जैदी को कोषाध्यक्ष चुना गया.


चैप्टर के मौजूदा चेयरमैन राहुल गोयल ने नवनियुक्त चेयरमैन कामरान सिद्दीकी को पूर्ण सम्मान के साथ पदभार ग्रहण कराया. उक्त समिति का कार्यकाल 19-जनवरी-2024 से 18 जनवरी-2025 तक रहेगा.
इस अवसर पर कामरान सिद्दीकी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि गोरखपुर चैप्टर के बढ़ावे के लिए निरंतर प्रयास करेंगे साथ ही विद्यार्थियों के विकास के लिए अधिक से अधिक कक्षाओं, प्रशिक्षण, कार्यक्रम, सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.
इस मौके पर चैप्टर के कार्यकारी अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहें.

यह भी पढ़ें- CMA फाउंडेशन परीक्षा परिणाम घोषित, चेयरमैन ने विद्यार्थियों को दी बधाई

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique