Post

Kanchan School में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 

Pnn/Faridabad:  वार्ड न-1 राजीव कॉलोनी स्थिति, कंचन विद्या मंदिर स्कूल (Kanchan School) में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने नृत्य, कृष्ण लीलाओं पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। स्कूल में श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की गई। बच्चों ने दही-हांडी प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण करके आए। इस अवसर पर मटकी सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

स्कूल के प्रबंधक नरेश गुप्ता ने बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को माखन बेहद पसंद था इसलिए बच्चों के लिए छोटी सी माखन की हांडी भी रखी गई। बच्चों ने आकर्षक और भव्य तरीके से रंग बिरंगी मटकी सजाई और नृत्य, कृष्ण लीलाओं पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की।

वही प्रिंसिपल सुमित्रा गुप्ता ने कहा कि त्यौहार हमें प्रेमपूर्वक और सौहार्द्ध पूर्ण वातावरण को बनाये रखने की प्रेरणा देते हैं। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique