PNN/ Faridabad: बल्लबगढ़ स्तिथ, पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Pt. LR College of Technology) ने डिप्लोमा मैकेनिकल के तृतीया एवं दितीय वर्ष के छात्रों को विकास फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्री (Vikas Forgings Pvt Ltd) का विजिट कराया. इसमें विकास फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्री के प्लांट हेड व उनकी टीम ने छात्रों को कंपनी का अच्छे से पूरी तरह से भ्रमण कराया तथा इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को प्रबंधन ऑपरेशन के साथ प्रैक्टिस चीजों के बारे में बताया.
कंपनी के Q& MR हेड ने कंपनी में होने वाली सारी गतिविधियों के बारे में विस्तार से सभी स्टूडेंट्स को जानकारी दी की प्लांट में किस तरह से प्रोडक्शन से लेकर फाइनल मटेरियल डिस्पैच तक क्या क्या रूल सेफ्टी तथा सावधानी बरतनी जरूरी होती है. विजिट के दौरान क्वालिटी एंड एमआर हेड जवाहरलाल एंड एचआर डिपार्टमेंट से के.के ढल एवं कॉलेज से आई टीम राहुल भारद्वाज, नवीन कुमार, सत्येंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार आदि भी वहां उपस्थित थे.
कॉलेज के चेयरमैन LC भारद्वाज, प्रिंसिपल आर.पी आर्य, एकेडमिक डीन बी.आर बुंदेल और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड सुनीता खुराना ने विकास फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का धन्यवाद किया. चेयरमैन एल.सी भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज से इंडस्ट्री तक सब के सब एक दूसरे के साथ एक चैन से जुड़े हुए हैं. एक छात्र स्कूल से कॉलेज में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद इंडस्ट्री का बहुत बड़ा योगदान रहता है. छात्र जो सपने अपनी शिक्षा कॉलेज से लेकर जोड़ते वह यह इंडस्ट्रीज छात्रों के सपनों को पंख लगा कर उड़ान भरने की राह देती है.
यह भी पढ़ें- Pt. L.R College के छात्रों का टीकमशाह कंपनी में सिलेक्शन