Post

बेटी की शादी में सरकार देगी 10 ग्राम गोल्ड, यहां करें अप्लाई

PNN India: बेटियों के विकास और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी कड़ी में असम सरकार की ओर से अरुंधति स्वर्ण योजना (Arundhati Gold Scheme) चलाई जा रही है. इसमें बेटी की शादी पर राज्य सरकार की ओर से तोहफे के तौर पर उन्हें 10 ग्राम सोना (Gold) दिया जाएगा. असम सरकार ने अरुंधति स्कीम को पिछले साल लॉन्च किया था. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करना होगा.

इस योजना का फायदा लेने के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.

योजना में आवेदन करने से पहले बेटी की शादी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. इसके लिए शादी स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत पंजीकृत होनी चाहिए. वहीं, जिस दिन पंजीकरण होगा, उसी दिन लड़की को योजना के लिए आवेदन करना होगा.

लड़की के पूरे परिवार की सालाना कमाई 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.

इस योजना का फायदा पहली बार शादी करने पर ही मिलेगा.

योजना के नियमानुसार लड़के की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए.

इस वजह से शुरू की गई योजना

जानकारी के मुताबिक, असम सरकार ने इस योजना की शुरुआत गरीब परिवारों की मदद करने के मकसद से की है. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार को राहत देना है.

ऐसे करें इस योजना के लिए आवेदन

असम सरकार की अरुंधति गोल्ड योजना के लिए आवेदन का तरीका काफी आसान है. इसके लिए आवेदक को राज्य सरकार की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा.

योजना का लाभ उठाने के लिए असम सरकार की वेबसाइट revenueassam.nic.in. पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.

इस ऑनलाइन फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद उसका प्रिंटआउट भी निकालना होगा, जिसे रेवेन्यू विभाग में जमा कराना पड़ता है.

फॉर्म जमा होने के बाद आवेदक लड़की को एक रसीद भी दी जाती है.

आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी आवेदक को एसएमएस के माध्यम से मिलती है.

आवेदन स्वीकार होने के बाद योग्यता के हिसाब से सोने की वर्तमान कीमत के बराबर रुपये आवेदक के खाते में जमा कर दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें-

सावधान: कहीं आपके बैंक से पैसे ना हो जाए फुर्र, ऐसे हो रहा है फ्रॉड

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique