
PNN/ Faridabad: 1st रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट लीग (सेमी फ़ाइनल) मैच में स्लेज हैमर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक्सएंडरफिटेड आर्मी इलेवन को 9 विकेट से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया.
स्लेज हैमर फाउंडेशन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया. एक्सएंडरफिटेड आर्मी इलेवन की टीम ने 18.5 ओवर में 10 विकेट पर 108 रन बनाया. बल्लेबाज अखिल कुहार ने 50 रन, साहिल दत्ता ने 14 रन और महेश रावत ने 8 रन बनाए.
स्लेज हैमर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिलीप ने 4 विकेट, कुलदीप ठाकुर ने 2 विकेट, उदित मोहन, कपिल राजपूत, यतिन और रोहित दुआ ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्लेज हैमर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी ने 13.2 ओवर में 1 विकेट पर 111 रन बनाकर जीत हासिल की. बल्लेबाज उदित मोहन ने 72 रन, अनुभव अहुजा ने 32 रन और विपुल कुमार कौशिक ने 7 रन बनाए. एक्सएंडरफिटेड आर्मी इलेवन की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए आकाश दीप भास्कर ने 1 विकेट लिए.
शानदार बल्लेबाजी के लिए निक्की (एंपायर) के द्वारा उदित मोहन को मैंन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
यह भी पढ़ें-
प्रैक्टिस मैच में समीर खान का रहा दबदबा
