Post

जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य पर Dr Smriti ने DC office ऑफिस में दी प्रेजेंटेशन

PNN/ Faridabad: राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (NPCCHH) की जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला आयुक्त कार्यालय में दिनांक 14 सितंबर-2022 को जिला आयुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सदस्य सचिव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता, सदस्य के साथ आयोजित की गई थी. उप सिविल सर्जन डॉ. गजराज सहित अन्य हितधारकों के साथ अनुमंडल दंडाधिकारी परमजीत सिंह राजस्व विभाग और निगरानी विभाग के प्रतिनिधि डॉ. संजीव, महिला बाल विकास, पशुपालन, परिवहन, शिक्षा और वित्त प्रस्तुति डॉ स्मृति, गैर संचारी विभाग (NCD) स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई थी.

Dr Smriti

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से कार्बन उत्सर्जन को कम करने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की गई. वृक्षारोपण के साथ-साथ रखरखाव के लिए एक पौधा अपनाना, निर्माण सामग्री को ढंकना, वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए यातायात की भीड़ को कम करने के उपाय, कार्यालय में एयर कंडीशनर को घंटे-दो घंटे के लिए बंद करना ऐसे ही सुझाव दिए गए. कार्यालय की बैठकों में प्लास्टिक फोल्डर के उपयोग को रोकने के लिए छोटी पहल के रूप में माइक्रोफाइबर रीसायकल बैग वितरित किए गए.

यह भी पढ़ें- गंदगी के ढेरों से वार्ड-9 में लोग हो रहे हैं परेशान: Meharchand Harsana

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique