Post

आयुष्मान चिरायु कार्ड से अस्पतालों में अब नहीं होगी इलाज

Pnn/Faridabad हरियाणा के निजी अस्पतालों में अब चिरायु-आयुष्मान कार्ड (chiraayu-aayushmaan kaard) धारकों का इलाज अब नहीं होगा। सरकार पर करीब तीन करोड़ रुपये बकाया होने के चलते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा ने यह फैसला लिया है। इससे पहले आईएमए ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर राज्य सरकार को 24 घंटे का समय दिया था। एसोसिएशन ने शुक्रवार को दोबारा आयुष्मान भारत के सीईओ को पत्र लिखकर बकाया 300 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मांग की है। प्रदेश में अब तक 10 लाख लोग चिरायु कार्ड के जरिये आरोग्य हो चुके हैं। सरकार की ओर से सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का प्रावधान किया गया है। अब तक कुल 1 करोड़ 3 लाख से अधिक आयुष्मान-चिरायु कार्ड बनाये जा चुके हैं, इसमें 74 लाख 33 हजार 548 चिरायु कार्ड और 28 लाख 89 हजार आयुष्मान कार्ड शामिल हैं।आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के तहत प्रदेश में लगभग 9 लाख मरीजों के इलाज के लिए 1130 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम दिए जा चुके हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा की ओर से लिखे गए पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि 16 मार्च शनिवार से सभी निजी अस्पताल आयुष्मान और चिरायु कार्ड की सेवाएं बंद कर रहे हैं।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन ने (Dr. Ajay Mahajan President IMA) आयुष्मान भारत सीईओ को लिखे पत्र में बताया कि इससे पहले 29 फरवरी को पत्र लिखकर समस्या अवगत कराई गई थी, लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इससे आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में रोष है। एसोसिएशन की ओर से 30 मार्च तक स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद आगामी कार्रवाई होगी।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique