Post

Raj Convent School के बच्चों ने अपनी   सफलता का परचम लहराया

Pnn/Faridabad: सीबीएसई के 10वीं बोर्ड के जारी परीक्षा परिणाम में पर्वतीया कॉलोनी स्थित, राज कॉन्वेंट स्कूल (Raj Convent School) का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। स्कूल के बच्चों ने अपनी सफलता का परचम लहराया। स्कूल की चेयरमैन राजेश कुमारी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। राजेश कुमारी ने कहा कि इसका श्रेय स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और अभिवावकों को जाता है । जिनके द्वारा समय पर उचित मार्गदर्शन, प्रोत्साहन मिलता रहा जिसका परिणाम आपके समक्ष है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों का विकास अध्यपकों और अभिवावकों के समन्वय से ही संभव है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना नाम 10वीं के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान हासिल किया है। श्रूति रंजना ने 465 अंक लेकर प्रथम स्थान, शिवानी ने ,435 अंक लेकर द्वितिय स्थान, तनु गोस्वामी ने 426 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है। अंकित सिन्हा ने 388, आकाश शर्मा ने 384, हर्षित कश्यप 382,अश्वनी तिवारी ने 374, आर्पित ने 360, वीर सिंह ने 358 ,विकास कुमार 339 अंक हासिल किया है

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique