Post

मैन ऑफ द मैच दीपक खन्ना को मुनेश शर्मा ने किया सम्मानित

PNN/ Faridabad: एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सेक्टर-56, वार्ड नंबर-1 मे पूर्व मंत्री स्व. पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल के द्वारा हो रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट में रॉयल चैलेंजर, जीवन नगर ने 127 रन से फरीदाबाद हीरोज, डबुआ कालोनी को हराकर जीत हासिल की। जिसके लिए पूर्व मंत्री के सुपुत्र मुनेश शर्मा ने मैन ऑफ द मैच का खिताब दीपक खन्ना को देकर सम्मानित किया और टूर्नामेंट के आर्गेनाइजर हरवीर मावी और जाहिद खान की भी प्रषंसा की।

इस मौके पर मुनेश शर्मा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं प्रेरणा स्त्रोत स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा की याद में रविवार को 23 दिसंबर 2018 से इस टूर्नामेंट का उदघाटन मंत्री की पत्नी माया शर्मा द्वारा किया गया जो कि 3 फरवरी 2019 तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में एनआईटी-86 के अन्तर्गत गांव पावटा, धौज, मौहताबाद, नंगला गुजरान, डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, पर्वतीय कालोनी, संजय कालोनी, नंगला एंक्लेव, जीवन नगर गौंच्छी, सेक्टर-55, राजीव कालोनी से आई 32 टीमों हिस्सा ले रही है। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


मुनेश शर्मा ने बताया कि 3 फरवरी 2019 तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में नियम व शर्तों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी से एन्ट्री फीस नहीं ली जा रही है। सभी टीमें सिर्फ एनआईटी विधानसभा-86 की ही है। प्रत्येक टीम द्वारा 15 खिलाडिय़ों का आधार कार्ड टूर्नामैन्ट कमेटी के पास जमा करवा दिया गया है। सभी मैच लैदर की बॉल से मैट पर खेले जाएंगे। सभी मैच 20-20 ओवरों के होंगे। एलबीडब्ल्यू आउट नहीं माना जायेगा। अंपायर का फैसला अंतिम व मान्य होगा।

इस मौके पर कन्हैया लाल वशिष्ठ, मदनलाल शर्मा, सुरेश पंडि़त, सुरेन्द्र अहलावत, राजन कौशिाक, गोविन्द ठाकुर, दयाचंद मास्टर, रामरेखा यादव, तुलाराम शास्त्री, रामलखन कुशवाहा, कपिल डाबर, संदीप शर्मा, वरूण पंडित, राजीव चौहान, राहुल भारद्वाज, तेजपाल शर्मा, उमेश कुंडु, राजेश नागर, बीरू मवई, किशन कटारिया, रमेश छोकर, सीताराम अवतार सिंह, पंकज शर्मा, मोनू अरोड़ा, मोहित डंग, जीतू कौशिक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique