Post

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल

PNN/Faridabad: रांची (झारखण्ड) के खेलगांव में 8 से 11 दिसंबर तक आयोजित 64 वें नेशनल स्कूल गेम्स -2018 आर्च टूर्नामेंट अंडर-17 में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा विधि यादव ने रिकर्व राउण्ड (टीम इवेंट) में गोल्ड पर निशाना साध कर न केवल स्कूल बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

उक्त वाक्य स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने विधि द्वारा गोल्ड मेडल जीतने और पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने की खुशी में आयोजित किए सम्मान समारोह के अवसर पर कहे। उन्होंने कहा कि, विधि की सफलता पूरे समाज की बेटियों की सफलता है क्योंकि इससे साबित हो जाता है कि यदि बेटियों को समान अवसर मिलें तो वे सफलता के हर शिखर को छू सकती हैं बस जरूरत है तो उन्हें समझने और आगे आने का मौका देने की।

इस दौरान विधि के लौटने पर स्कूल में उसका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही इस अवसर पर आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बात करते हुए विधि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों, कोच और स्कूल प्रबंधन को देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता बिना इन सभी के आशीर्वाद और सहयोग के संभव नहीं थी।

गौरतलब है कि रांची के खेलगांव में आयोजित 64 वें नेशनल स्कूल गेम्स आर्चरी टूर्नामेंट अंडर-17 प्रतियोगिता में 25 से ज्यादा राज्यों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधि से पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के अनेक छात्र नेशनल लेवल पर स्वर्ण और अन्य पदक जीत चुके हैं जिसमें आर्ची यादव का सिलेक्शन तो प्रदेश की ओलंपिक टीम के लिए भी हुआ है। इसके अतिरिक्त स्कूल द्वारा संचालित क्रिकेट, कबड्डी एवं ताइक्वांडो अकादमी में भी छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी राजेश नागर ने भी विधि को सम्मानित किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह में मुख्य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, शमी यादव, अकादमी डॉयरेक्टर सीएल गोयल, प्रिंसिल कुलविंदर कौर एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique