क्रिकेट एसोसिएशन नूह ने 59 रन से जीता कारपोरेट मैच
PNN/ Faridabad: 16th रविंद्र फागना मिक्स कॉरपोरेट 30+ क्रिकेट लीग में क्रिकेट एसोसिएशन नूह ने चेयरमैन इलेवन 30+ टीम को 59 रन से हराया और आज का मैच अपने नाम किया.
यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया.
चेयरमैन इलेवन 30+ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. क्रिकेट एसोसिएशन नूह टीम बल्लेबाज़ी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाया. टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए नदीम अज़मत ने 93 रन, साजिद सैफी ने 39 रन और मोहम्मद अज़हर ने 16 रन बनाए. चेयरमैन इलेवन 30+ की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने 3 विकेट और नरेश खटाना ने 1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेयरमैन इलेवन 30+ की टीम को 16 ओवर में 4 विकेट में 114 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा. टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए धर्मेंदर फागना ने 31रन, मोगा ने 30 रन और गुल्लड़ तलान ने 19 रन बनाए. क्रिकेट एसोसिएशन नूह की ओर से गेंदबाजी करते हुए तौफीक अहमद ने 2 विकेट, मोहन और ज़हीर ने 1-1 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच नदीम अज़मत (क्रिकेट एसोसिएशन नूह), बेस्ट बैट्समैन ऑफ द मैच साजिद सैफी (क्रिकेट एसोसिएशन नूह) और बेस्ट बॉलर ऑफ़ द मैच अंकित (चेयरमैन इलेवन 30+) को दिया गया.
स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट एकेडमी ने यंगस्टर बॉयज इलेवन को 23 रन से हराया
एक अन्य मुकाबला 5th रविंद्र फागना U-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट एकेडमी और यंगस्टर बॉयज इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट एकेडमी की 23 रन से जीत हुई.
स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 206 रन बनाया. टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु गुरुंग, धर्म ने 29-29 रन, हर्ष यादव ने 28 रन और आयुष ने 27 रन बनाए.
यंगस्टर बॉयज इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओम ने 4 विकेट, निश्चय बैसला और आदित्या ने 1-1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए यंगस्टर बॉयज इलेवन की टीम को 40 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा. टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए हर्ष कौशिक ने 60 रन, निश्चय बैसला ने 34 रन और आर्यामन गुप्ता ने 32 रन बनाए.
स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए धर्म, हर्ष यादव ने 2-2 विकेट, मानस और वैश ने 1-1 विकेट लिए. लखन सिंह (एंपायर) के द्वारा मैन ऑफ द मैच हर्ष यादव को दिया जिसने 8 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट और 28 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- रोशन कुमार की हरफनमौला खेल ने बिहार टीम को 30 रन से दिलाई जीत