Post

2 अलग-अलग मैचों में RPCA और एंजल क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने दिलाई जीत

PNN/ Faridabad: 5th रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में आरपीसीए (सोहना) ने एनसीआर क्रिकेट अंडर-14 टीम को 19 रन से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. आरपीसीए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 243 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाज प्रिंस लोहिया की तूफानी बल्लेबाजी ने 102 रन का योगदान दिया जबकि सक्षम भल्ला ने 51 रन और ध्रुव ने 10 रन बनाए. एनसीआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिमरन चौहान और रक्षित सिंह ने 2-2 विकेट, रिहान और साहिल खान ने 1-1 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए एनसीआर क्रिकेट टीम ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाकर मैच हार गई. बल्लेबाज हर्षवर्धन राणा ने 88 रन, हर्षवर्धन यादव ने 58 रन और वरुण मिश्रा ने 19 रन बनाए. आरपीसीए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सक्षम भल्ला और प्रथम सिंगला ने 2-2 विकेट, लक्की कराहना और लक्षित राघव ने 1-1 विकेट लिए. मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी प्रिंस लोहिया को लखन (एंपायर) और तिवारी (कोच) ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.

Players

एक अन्य मुकाबले में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी को एंजल क्रिकेट एकेडमी (सेक्टर-20) ने 186 रन से हरा दिया. टॉस एंजल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 1 विकेट पर 235 रन बनाया. बल्लेबाज गुरजीत सिंधु ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत 128 रन बनाए जबकि ऋषभ भाटिया ने 61 रन और धर्मेंद्र कसाना ने 17 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयंक यादव ने 1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की टीम 26.2 ओवर में 10 विकेट पर मात्र 49 रन बनाकर मैच बुरी तरह हार गई. बल्लेबाज पुनीत सेन ने 15 रन, सुहान ने 11 रन और मयंक यादव ने 4 रन बना पाए.
एंजल क्रिकेट एकेडमी के द्वारा गेंदबाजी करते हुए कबीर खान ने अपने धारीदार गेंदबाजी से 5 विकेट लेने में सफल रहे, तमन्ना शर्मा, देवांश, हानाना और यश पांचाल ने 1-1 विकेट लिए. अंत में निक्की (अंपायर) ने गुरजीत सिंधु को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया.

यह भी पढ़ें-

यश ढुल्ल और आदित्य चौधरी की जोड़ी ने टीम को 272 रनों से दिलाई जीत

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique