PNN/Faridabad: 6th रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी फरीाबाद में डब्लूसीएल एकेडमी और एक्सिस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. जिसमें डब्लूसीएल एकेडमी ने एक्सिस क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हराया. मैच 40-40 ओवर का था और डब्लूसीएल एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया. एक्सिस क्रिकेट एकेडमी ने 97.5 ओवर में 10 विकेट पर 97 रन बनाई. बल्लेबाजी करते हुए शाइन ने 20 रन, कौशल और भावी ने 18-18 रन बनाए. डब्लूसीएल एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यश, शौर्य पंडित व उत्कर्ष ने 2 – 2 विकेट, मयंक, उज्जवल, तनुभव और रूद्र ने 1-1 विकेट ली. लक्ष्य का पीछा करते हुए डब्लूसीएल एकेडमी ने 20.1 ओवर में 1 विकेट पर 93 रन बनाकर जीत हासिल की. बल्लेबाज चिराग ने 36 रन और आकिव ने 27 रन बनाए. एक्सिस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अभिर ने 1 विकेट ली. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शौर्य पंडित को दिया गया.
गुलाब क्रिकेट अकादमी ने रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने 9 विकेट से हराया
दूसरा मैच कृष्णा क्रिकेट मैदान फरीदाबाद में गुलाब क्रिकेट एकेडमी और रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी सोहना के बीच खेला गया. इस मैच में गुलाब क्रिकेट एकेडमी ने रविंदर फागना क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हराया. मैच 40-40 ओवर का था और रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया. टीम ने 28.3 ओवर में 10 विकेट पर 80 रन बनाए. बल्लेबाजी करते हुए धर्मेंदर ने 27 रन और कार्तिक ने 12 रन बनाए. गुलाब क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिव्यांशु कश्यप ने 4 विकेट, विनय ने 3 विकेट, निशांत, तन्मय व् तरुण ने 1-1 विकेट ली. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुलाब क्रिकेट एकेडमी ने 19.1 ओवर में 1 विकेट पर 81 रन बनाकर जीत हासिल की. टीम के बल्लेबाज तन्मय ने 51 रन और आरिन ने 5 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए लक्की ने 1 विकेट ली. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिव्यांशु कश्यप को दिया गया.
यह भी पढ़ें- Dr Ambedkar के बताए मार्ग और सिद्धांतों का अनुसरण करना है: मेहरचंद हरसाना