
PNN/ Faridabad: 6th रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच कृष्णा क्रिकेट एकेडमी (RPCA) के मैदान पर वर्षा क्रिकेट एकेडमी और गुलाब क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में गुलाब क्रिकेट एकेडमी ने वर्षा क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से करारी हार दिया मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले धर्मेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
दोनों टीमों के बीच यह मैच 40-40 ओवर का था और वर्षा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया. वर्षा क्रिकेट एकेडमी ने 32.2 ओवर में 10 विकेट पर 108 रन बनाए. बल्लेबाज गौरव ने 18 रन, कार्तिक ने 17 रन और अभिनव ने 12 रन बनाए. गुलाब क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए धर्मेंदर सिंह ने 3 विकेट, विनय और तन्मय ने 2-2 विकेट, निशांत और दिव्यांश ने 1-1 विकेट ली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुलाब क्रिकेट एकेडमी ने 24 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बनाकर जीत हासिल की. टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए धर्मेंदर सिंह ने 55 रन, अरिन ने 22 रन, प्रान्शु ने 17 रन बनाए. वर्षा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए गौरव ने 1 विकेट ली.
यह भी पढ़ें- भारतीय पूर्व विकेटकीपर विजय यादव की किडनी हुई फेल, पूरी तरह डॉयलिसिस पर
