Post

स्मार्टफोन का सकारात्मक प्रयोग करें विद्यार्थी: डॉ धर्मेंद्र सिंह

Pnn/ Lucknow: ए.वी.पी.जी कॉलेज, गोरखपुर (A.V.P.G. College, Gorakhpur) में आज स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्र सिंह,(Dr Dharmendra Singh) सदस्य विधान परिषद ने स्मार्टफोन वितरण के कार्यक्रम के दौरान कहा, कि युवाओं द्वारा स्मार्टफोन का सदुपयोग करके ही भारत को सक्षम व सशक्त राष्ट्र बनाया जा सकता है। संचार क्रांति के युग में विद्यार्थी भारत की सामाजिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को स्मरण करते हुए नई तकनीक से जुड़े और आत्मनिर्भर बने। प्रदेश सरकार इसी उद्देश्य से ही युवाओ को स्मार्टफोन वितरण कर रही है। मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में अनुशासन व शहीदों के कार्यों को नमन करते हुए विवेकानंद के प्रेरक प्रसंग के माध्यम से युवाओ में जोश व उत्साह का संचार किया। उन्होंने युवाओं से अपेक्षा की भारतीय सनातन संस्कृति को अपनाते हुए वह महिलाओं का सम्मान करें तब ही उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव है। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए डॉ संजय पांडे ने कहा कि वह एक कुशल संगठनकर्ता, मृदभाषी व्यक्तित्व व विधान परिषद में युवाओं के विकास के लिए आवाज बुलंद करने वाले प्रखर वक्ता है।  महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो शैल पांडे ने कहा कि इतने व्यस्ततम समय में से मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में आकर के अपने उद्बोधन के माध्यम से युवाओं में प्रेरणा व ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया।

सरस्वती वंदना शिवांगी द्वारा तथा स्वागत गीत सृष्टि वर्मा ने प्रस्तुत किया। इससे पूर्वमहाविद्यालय की प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत अंगवस्त्रम व स्मृतिचिह्न देकर के किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डॉ अमृता श्रीवास्तव, डॉ निरुपमा तिवारी, डॉ स्नेहलता त्रिपाठी, डॉ कुलदीप द्विवेदी, डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ विमलेश कुशवाहा, डॉ संजय कुमार, डॉ रागिनी दीक्षित, निगमेंद्र पाण्डेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में 200 से भी अधिक छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique