Post

Makhjan-ul-Uloom Madrasa में ध्वजारोहण, दिखा भाईचारे का मिसाल

Pnn/Faridabad: देश में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बल्लभगढ़ ऊंचा गांव स्थित, मदरसा मखजन-उल-उलूम (Makhjan-ul-Uloom Madrasa) में हिन्दु-मुस्लिम-सिख-ईसाई चारो धर्म के लोगों ने एक साथ मिलकर ध्वजारोहणकर एकता का संदेश दिया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सेवा समिति के प्रधान प्रेम सिंह अधाना, मास्टर सुनील, डा श्यामवीर, फिरोज खान, वशीम, नेवराज एडवोकेट समेत ग्रामीण मोजूद रहे.

इस अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. छात्र- छात्राओं ने मनमोहक देशभक्ति गीत गाकर समा बांध दिया.
इस मौके पर उक्त मदरसा के बच्चों ने उर्दू में देशप्रेम के बारे में बताया और कहा की हम भले ही किसी भी धर्म के मानने वाले हों लेकिन हमारा देश एक ही है.
मदरसा के मुख्यसंचालक मौलाना जमालुद्दीन (Maulana Jamaluddin) ने कहा कि भारत में कोई भी मजहब अपनी मातृभूमि से बढ़कर नहीं है. चाहे कुछ भी हो जाए देश की आन-बान और शान के लिए सब एक होकर लड़ेंगे.
चारों धर्म के सम्मानित लोगों ने जिस तरह आज इस पावन पर्व को मनाया उससे इनके मन में देश प्रेम की भावना झलकती है.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique