
PNN/ Faridabad; गांव पलवली-टीकावली स्थित, गुरुकुल विद्या मंदिर स्कूल (Gurukul School) में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. बच्चों के चहेते सांता ने बच्चों को टौफियां व खिलौने वितरित किए. सांता द्वारा दिए गए खिलौनों को देखकर बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे. बच्चों ने क्रिसमस ट्री सजाया और सांता के लिए विश लिखकर अपने हाथों से कार्ड बनाए. सभी बच्चें सांता के ड्रेस पहने हुए बेहद सुन्दर लग रहे थे. इस अवसर समूहगान व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
प्रिंसिपल मंजू बजाज ने स्टाफ सदस्यों एवं बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हमें सभी धर्मों का आदर करना चाहिए. 25 दिसंबर के दिन यीशू मशीह का जन्म हुआ था.
वही स्कूल के चेयरमैन गुलशन बजाज ने बच्चों को यीशु प्रेरणा लेकर जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया. इस दौरान अभिभावक सहित स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा.
