Post

गुरुकुल विद्या मंदिर में तुलसी पूजन कार्यक्रम, बच्चों ने जाना तुलसी के फायदे

PNN/ Faridabad: तुलसी बड़ी पवित्र एवं अनेक दृष्टियों से महत्वपूर्ण है। इसलिए हमारी भारतीय संस्कृति में तुलसी को पूजनीय माना गया है। इस संदर्भ में पलवली स्थित गुरुकुल विद्या मंदिर में तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। तुलसी पूजन समारोह अहमदाबाद से आयी टीम में बाल संस्कार प्रभारी के अध्यक्ष जगदेव सिंह राणा, रोशन भाई, प्रभुदयाल खट्टर और निर्मल भाई के सहयोग से आयोजित किया गया।

समारोह में स्कूली छात्रों ने बड़े उत्सुकता से भाग लेकर तुलसी की धार्मिक व वैज्ञानिक रूप से फायदे के बारे में जाना। इस दौरान बच्चों को बताया गया की तुलसी की पूजा कैसे की जाती है, तुलसी की 5-6 पत्ती हर रोज खाएं और तुलसी से वायु शुद्ध होता है जैसे लाभकारी गुणों के बारे में भी बताया गया।

जगदेव सिंह राणा ने कहा कि घर के आँगन में तुलसी रखने की परंपरा आज की नही बल्कि प्राचीन काल से ही रही है। फिर चाहे वो किसी राजा का घर हो या किसी गरीब का। घर में तुलसी का पौधा रखना केवल धार्मिक रूप से ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी लाभकारी माना जाता है।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन गुलशन कुमार सहित प्रिंसिपल मंजू बजाज और स्टाफ भी मौजूद रहा।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique