Post

KM School में सरस्वती पूजा का आयोजन

Pnn/ Faridabad: शेरखान चौक, गोछी- जीवन नगर स्थित, के.एम.कॉन्वेंट स्कूल (K.M School) में ज्ञानदायिनी मां सरस्वती का पूजन एवं नवागत छात्रों का विद्यारंभ संस्कार वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ.

इस अवसर पर शिक्षिकाओं के सहयोग से नवागत शिशुओं ने स्वास्तिक चिह्न बनाया व अक्षर ज्ञान प्राप्त किया. इसके बाद विद्यार्थियों में निबंध व कविता भाषण प्रतियोगिता करवाई गई. आठवीं कक्षा की छात्राओं ने मां शारदे- मां शारदे बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया.

स्कूल के डायरेक्टर रईस खान ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला. रईस खान ने pnn के माध्यम से बताया कि हर वर्ष इसी प्रकार से परंपराओं और नैतिक मूल्यों से संबंधित आयोजन विद्यालय में किया जाता है, ताकि विद्यार्थी सिर्फ अध्यन कर ही नहीं बल्कि भारतीय नैतिक मूल्यों और संस्कृति का असल महत्व समझकर पालन करें. इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा.

यह भी पढ़े- Km school में योगा शिविर का आयोजन, बच्चों ने लिया भाग

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique