Post

आयुष विभाग हरियाणा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आज आयोजन

PNN/ Faridabad: आयुष विभाग हरियाणा सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक जिले में बसंत पंचमी के उपलक्ष में 30 जनवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में आयुष विभाग फरीदाबाद द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना, फरीदाबाद में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर (आयुष विभाग) का लगाना जाना है.

इस शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, पंचकर्म व योग इत्यादि प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों द्वारा लोगों के रोगों का निदान किया जाएगा.

इस बारे में जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर जसवीर सिंह अहलावत के द्वारा बताया गया कि आयुष की चिकित्सा पद्धतियां विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धतियां है. जिसके द्वारा हर प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव है तथा एक स्वस्थ जीवन शैली हेतु भी आयुर्वेद बहुत कारगर है. जिले में आयुष के प्रचार व प्रसार के लिए तथा लोगों के स्वास्थ्य जीवन शैली के लिए समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन आयुष विभाग हरियाणा द्वारा किया जाता है. ताकि लोगों का स्वास्थ्य जीवन व समृद्धि जीवन का आधार आयुष के द्वारा प्राप्त हो.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique